February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रेलवे ने त्योहारों को लेकर 3 नई ट्रेनों का शुरू किया परिचालन

        नई दिल्ली । त्योहारों को लेकर रेलवे के द्वारा नई दिल्ली से अलग-अलग शहरों के लिए नई ट्रेनों का का परिचालन शुरू किया गया है। त्योहारों को देखते हुए यात्रियों के सुविधाओं के लिए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से प्रयागराज जंक्शन के लिए नई ट्रेन शुरू की है वही लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर के बीच ए स्पेशल रेल गाडिय़ों का संचालन शुरू किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए 01907/01908 आनंद विहार टर्मिनल- प्रयाग राजा आनंद विहार त्यौहार स्पेशल 7 नवंबर और 8 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 9.00 बजे प्रस्थान करके उसी दिन शाम 6:45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज से रात्रि 9.00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 7.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
                वही इन ट्रेनों का ठहराव पाली कानपुर सेंट्रल और फतेहपुर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। वही लोकमान्य तिलक टर्मिनल- गोरखपुर(01235/01236) स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर से 23 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को 440 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 1155 गोरखपुर पहुंचेगी विदिशा में 415 गोरखपुर से प्रस्थान कर अगले दिन 1215 लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। वही लोकमान्य तिलक टर्मिनल – गोरखपुर का ठहराव कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, उरई, पोखरिया, कानपुर सेंट्रल, गोंडा, बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
             वही गोरखपुर के लिए लोकमान तिलक से दूसरी सुपरफास्ट पूजा स्पेशल रेलगाड़ी नहीं खुल रही है । लोकमान्य तिलक गोरखपुर(01241/01235) सुपर फास्ट त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 5 नवंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 1.40 से प्रस्थान करेगी और गोरखपुर 650 में पहुंचेगी वही वापसी में गोरखपुर से 9.15 रात्रि में खुलेगी और वहीं तीसरे दिन तड़के 345 लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।

error: Content is protected !!