March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

यमुना एक्सप्रेस-वे से गुजरना हो तो जरूर पढ़े यह खबर, बढ़ गया टोल टैक्स

             लखनऊ। यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर कर रहे है तो आप अपनी जेब से ज्यादा रूपया निकाल ले क्यों कि शनिवार की रात से एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी ने टोल रेट में इजाफा कर दिया है। कार, जीप और वैन के साथ दो पहिया और तिपहिया वाहनों के शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, बल्कि बस, ट्रक, एलसीवी व एमएवी, एससीएम वाहनों के टोल में पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
      मिली जानकारी के जानकारी के अनुसार, 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेस वे पर जेवर, मथुरा और आगरा टोल प्लाजा पड़ते हैं। तीनों टोल पर पांच-पांच रुपये की बढ़ोतरी होने से कॉमर्शियल वाहन स्वामियों को एक ओर से 15 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। नई दरें रात से लागू कर दी गई हैं। बाइक व कार को छोड़कर अन्य वाहनों में टोल की बढ़ोतरी की गई है।

error: Content is protected !!