March 13, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

मोहर्रम का त्यौहार मनाने जा रही महिला को ट्रक ने रौंदा, हुयी मौत, 5 बच्चे बुरी तरह घायल

           भिण्ड ।  मौहर्रम का त्यौहार मनाने के लिए भाई के साथ जा रही महिला को ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना में महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं, महिला के पांच बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
     जानकारी के मुताबिक, सेवा नगर निवासी नेहा पत्नी नफीस खान को मोहर्रम का त्योहार पर उसका भाई कृष्णा नगर निवासी उवैश लेने के लिए घर आया। शुक्रवार की वो बाइक पर सवार होकर भाई उवैश के साथ घर से निकली। बाइक पर उवैश ने अपनी बहन नेहा के अलावा पांच बच्चों को बैठाया और चल दिया। जैसे ही बाइक पर सवार यह सभी 17 बटालियन पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने बाइक को कट मार दिया। इससे सभी बाइक सवार गिर गए। वहीं महिला का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उवैश के अलावा परी (1), जासमीन( 8), साहिल (6), खालिक (5) घायल हो गए। इस घटना के बाद सड़क पर ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद हॉस्पिटल भेजा गया। मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर पीएम कराया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

error: Content is protected !!