रायबरेली। मोटर साइकिल व साइकिल में हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर में एक 3 वर्षीय बच्ची सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक महिला की मौत हो गई।
शिवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ओसाह के रहने वाले संतोष कुमार अपनी पत्नी सीमा और अपनी पुत्री आराध्या उम्र लगभग 3 वर्ष को मोटरसाइकिल पर बिठाकर गुढ़ा दवा लेने जा रहे थे तभी रास्ते में सैमर गंज के पास अचानक साइकिल सवार राममिलन निवासी भौसी की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें संतोष कुमार , सीमा व पुत्री आराध्या गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने सीमा पत्नी संतोष कुमार को मृत घोषित कर दिया।वहीं संतोष कुमार, आराध्या, राममिलन,का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। सीमा अपने पीछे दो नन्हे नन्हे बच्चों को छोड़कर चली गई। बेटी आराध्या जिसकी उम्र 3 वर्ष और बेटा जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष बताई जा रही।
थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पीएम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग