January 24, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

मोटर साइकिल व साइकिल में हुई आमने-सामने टक्कर, पत्नी की मौत,बाप-बेटी सहित 3 घायल

         रायबरेली।  मोटर साइकिल व साइकिल में हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर में एक 3 वर्षीय बच्ची सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक महिला की मौत हो गई।
      शिवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ओसाह के रहने वाले संतोष कुमार अपनी पत्नी सीमा और अपनी पुत्री आराध्या उम्र लगभग 3 वर्ष को मोटरसाइकिल पर बिठाकर गुढ़ा दवा लेने जा रहे थे तभी रास्ते में सैमर गंज के पास अचानक साइकिल सवार राममिलन निवासी भौसी की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें संतोष कुमार , सीमा व पुत्री आराध्या गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें  आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने सीमा पत्नी संतोष कुमार को मृत घोषित कर दिया।वहीं संतोष कुमार, आराध्या, राममिलन,का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।  सीमा अपने पीछे दो नन्हे नन्हे बच्चों को छोड़कर चली गई। बेटी आराध्या जिसकी उम्र 3 वर्ष और बेटा जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष बताई जा रही।
  थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पीएम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!