कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा के प्रभारी डॉ एल बी यादव के निर्देश पर सीएचसी व ब्लाक क्षेत्र के गांव में सुबह से ही भीड़ कोविड के टीकाकरण के लिये एकत्रित हो गयी थी। सुबह 9 बजे से आन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करने के बाद लोगो को टीका लगना शुरू हुआ जो सांय 4 बजे तक मेगा अभियान के तहत कुल लगभग 3500 लोगों को टीका लग चुका था।
लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से लाइन में लगकर अपनी बारी आने पर टीकाकरण कराये। सीएचसी पर तीन टीमो को लगाया गया था ।सीएचसी व फील्ड में अहिरौली बाजार,खड्डा, गोबरही, भठही बाबू,भैसही, रामबरचरगहा, तुर्कवलिया, दरियावसिंह, सिरसिया, देवरिया देहात, परसौनी, लालीपार,मेहीहवा, बरवा छत्तरदास, सिघना,तुर्कवलिया,महुई खुर्द, महुआडीह,अमरपुर गांवों में कुल सांय 4 बजे तक कुल लगभग 3500 लोगो को टीका लग चुका था।
टीकाकरण टीम में आशुतोष मिश्र,प्रगति श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता,गीता देवी,शैलेश गौड़, सतीश सिंह, कुमकुम, रेखा, खुशबू, समीना खातून,गीता, धर्मेन्द्र,देवेन्द सिंह,सुनीता,ब्रजेश उपाध्याय, पूनम गुप्ता,मनीषा आर्या,अमित श्रीवास्तव,मंजू,शीला,दीपिका,राजकुमार चौधरी, लाल साहब सिंह, विजयकृष्ण द्विवेदी, पूनम पटेल,राकेश कुमार, रम्भा, शाहजहां, तरन्नुम, शरतेन्दु शुक्ला, अंजू, कांतिबाला, प्रीति,नेहा, पूनम वर्मा, प्रतिभा, प्रियंका निषाद,चन्दकेसरी गुप्ता, कार्तिक, अरविंद तिवारी,विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश