कासगंज। संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की गोली लगने से हुई मौत के मामले में आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने पुलिस अभिरक्षा में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया, वहीं पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर मृतक छात्रा की तीनों सहेलियों सहित राइफल स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बताते चले कह कासगंज कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की नगर के बिलराम गेट स्थित कोर्ट मोहल्ला में दुर्गा कालोनी की रहने छात्रा रिया की उसकी सहेली के घर मे गोली लगने से मौत हो गई है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मय पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे, और घटनास्थल का मौका मुआयना किया, वहीं मामले की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजनों के साथ सैकड़ों लोग मौके पर जा पहुंचे और आक्रोश जताने लगे, वहीं पुलिस ने मृतक छात्रा का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, आज सुबह से ही पोस्टमार्टम हाउस पर सपा, बसपा भाजपा के पार्टियों के पदाधिकारियों व लोधी समाज के सैकड़ों लोग जा पहुंचे और आक्रोश जताकर छात्रा के न्याय के लिए मांग करने लगे, वहीं परिजनों ने छात्रा के पोस्टमार्टम के उपरांत उसके शव का पुलिस अभिरक्षा में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया है।
पुलिस ने मृत छात्रा के पिता की तहरीर पर छात्रा की तीनों सहेलियों सहित राइफल स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी