गोरखपुर। तंजीम कारवाने अहले सुन्नत ने मकतब इस्लामियात चिंगी शहीद इमामबाड़ा तुर्कमानपुर व ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में रोजा इफ्तार का आयोजन किया। जिसमें अकीदतमंदों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
रोज़ा इफ़्तार में मुफ्ती मो. अजहर शम्सी (नायब काजी), कारी मो. अनस रज़वी, निज़ामुद्दीन, निज़ाम, दिलदार, हाफ़िज़ महमूद रज़ा क़ादरी, मनोव्वर अहमद, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली, हाफ़िज़ मो. अमन, मो. फैज़, मो. ज़ैद मुस्तफ़ाई, ज़ैद चिंटू, अली गज़नफर शाह, अज़हरी, मो. आसिफ, रियाज़ अहमद, अमान अहमद, मो. शारिक, सैयद ज़ैद, वारिस अली, मो. गुलाम, सैफ अली अंसारी, ओबैद, राज, अलतमश, अज्जू आदि शामिल हुए। वहीं सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर में बाद नमाज़ असर लंगर-ए-हुसैनी बांटा गया। सैकड़ों की तादाद में अकीदतमंदों ने लंगर का जायका लिया।
लंगर-ए-हुसैनी बांटने में अली गज़नफर शाह अज़हरी, आसिफ कुरैशी श्बब्लूश्, मो. ज़ैद, मो. फैज़, मो. आसिफ, मो. अरशद, मो. तैयब, तौसीफ खान, मोहम्मद लवी, अली कुरैशी, मो. रफीज़, सैयद मारूफ ने महती भूमिका निभाई। अहमदनगर चक्शा हुसैनश् में नूर मोहम्मद, हशमत, छोटे ने लंगर बांटा।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग