लखनऊ । समाज मे सेवा कार्याे में योगदान दे रहा लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के मार्गदर्शक आचार्य श्याम सहगल के जन्मदिवस के मौके पर रविवार को कढ़ी चावल का वितरण करके जन्मदिवस मनाया गया। इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर दिहाड़ी मजदूरों के बीच एवं अलीगंज सेक्टर ए मलिन बस्ती पर चार सौ से अधिक फ़ूड पैकेट्स बाटे गए। फ़ूड पैकेट्स के साथ मास्क भी अनिवार्य रूप से सभी को दिया गया।
इस मौके पर लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के टीम लीडर सुरेश जैसवाल ने बच्चो एवं बड़ो को मास्क पहनकर चलने का आवाहन किया।
टीम लखनऊ की शान से ही अजंली पांडेय,बृजेन्द्र बहादुर मौर्य साथ ही एक परिवर्तन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष ज्ञान तिवारी मौजूद रहे। आचार्य श्याम सहगल कहते है की प्रत्येक व्यक्ति को जीवन से जुड़े विशेष दिवसों को ऐसे लोगो के बीच सेलिब्रेट करना चाहिए। लक्ष्य सहगल एवं विनय ने वितरण में सक्रिय भूमिका निभाई।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक