March 14, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

मानव सेवा सर्वाेत्तम सेवा, लेबर अड्डा व स्लम बस्ती में हुआ मास्क एवं कढ़ी चावल वितरण

             

मानव सेवा सर्वाेत्तम सेवा, लेबर अड्डा व स्लम बस्ती में हुआ मास्क एवं कढ़ी चावल वितरण

  लखनऊ । समाज मे सेवा कार्याे में योगदान दे रहा लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के मार्गदर्शक आचार्य श्याम सहगल के जन्मदिवस के मौके पर रविवार को कढ़ी चावल का वितरण करके जन्मदिवस मनाया गया। इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर दिहाड़ी मजदूरों के बीच एवं अलीगंज सेक्टर ए मलिन बस्ती पर चार सौ से अधिक फ़ूड पैकेट्स बाटे गए। फ़ूड पैकेट्स के साथ मास्क भी अनिवार्य रूप से सभी को दिया गया।
     इस मौके पर लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के टीम लीडर सुरेश जैसवाल ने बच्चो एवं बड़ो को मास्क पहनकर चलने का आवाहन किया।
      टीम लखनऊ की शान से ही अजंली पांडेय,बृजेन्द्र बहादुर मौर्य साथ ही एक परिवर्तन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष ज्ञान तिवारी मौजूद रहे। आचार्य श्याम सहगल कहते है की प्रत्येक व्यक्ति को जीवन से जुड़े विशेष दिवसों को ऐसे लोगो के बीच सेलिब्रेट करना चाहिए। लक्ष्य सहगल एवं विनय ने वितरण में सक्रिय भूमिका निभाई।

error: Content is protected !!