कानपुर । चार दिन पहले 15-16 नवंबर को आम्रपाली एक्सप्रेस से उतर प्रेमी संग भागी युवती का हर दिन लोकेशन बदल रहा है। प्रेमी युगल अब अजमेर पहुंच गया है। जीआरपी सेंट्रल अब वहां जाने और आने के खर्च को लेकर परेशान है। दूसरे राज्य में जाकर दोनों को पकडऩा फिर ट्रांजिक्ट रिमांड सहित कई एसी चीजें हैं, जिनका पालन भी करना है। इसके लिए शासन स्तर पर कोई खर्च भी नहीं मिलता है। इस चक्कर में रेलवे पुलिस पैसे जुटाने में फंसी है।
गोंडा निवासी किशोरी अपने मां-बाप के साथ लुधियाना से घर आ रही थी, पनकी आउटर पर ट्रेन रूकी तो उसी ट्रेन में सफर कर रहे अपने प्रेमी को फोन करके बुलाया और फिर उसी के साथ भाग गई। इस दौरान किशोरी की मां टॉयलेट गई थीं। रेलवे पुलिस ने तीसरे दिन मामले में प्राथमिक दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी थी। जीआरपी प्रभारी समर बहादुर ने बताया कि ट्रेन से भागी किशोरी और उसके प्रेमी की लोकेशन राजस्थान में दो दिनों से मिल रही है। राजस्थान के लिए ट्रेन पास तो मिलता है पर वहां जाने आने और खाने-रहने पर भी हजारें रुपये खर्च होंगे। इसका बंदोबस्त कर रहे हैं।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग