March 12, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

मां की दूसरी शादी करने से किशोर ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

        रांची । चाईबासा में एक अनोखा मामला सामने आया है, मां की दूसरी शादी कर चले जाने से दुखी एक 14 साल के किशोर ने ट्रेन के आगे कूद कर के जान दे दी. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. घटना की जानकारी मिलने पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रात करीब 8.30 बजे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
        मृतक के चाचा कृष्णा बानरा ने बताया कि जानकारी होने पर परिवार के लोग ग्रामीण मुंडा के साथ रात करीब 10 बजे घटना स्थल पहुंचे। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में मां की दूसरी शादी कर चले जाने से आहत 14 वर्षीय किशोर शिवचरण बानरा ने ट्रेन से आगे कूद कर जान दे दी. मृतक मुफ्फसिल थाना अंतर्गत घाघरी गांव का रहनेवाला था. जानकारी के मुताबिक परेशान शिवचरण बानरा मंगलवार शाम चाईबासा- पांड्रासाली रेल खंड पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आचु गांव स्थित रेलवे पुलिया के पास गया और चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. पर वहां शव नहीं मिला. सिर्फ खून का धब्बे देखा गया. इसके बाद मुंडा ने सदर थाना प्रभारी से फोन पर बात किया. तब थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक के द्वारा शव मिलने की जानकारी दी गयी. इसके बाद ग्रामीणों के साथ परिवार के लोग थाने पहुंचे और उसकी शिनाख्त की. ग्रामीणों ने बताया कि मां की दूसरी शादी कर चले जाने के बाद से वो बेहद अकेलेपन महसूस कर रहा था. वो इस सदमा से बाहर नहीं निकल पा रहा था. जिसके बाद शिवचरण ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. मृतक लूथेरन स्कूल चाईबासा में कक्षा 6 का छात्र था।  
         बता दें कि मृतक की मां मंगलवार को एक व्यक्ति से दूसरी शादी कर दोनों बच्चों को छोड़कर चली गयी. मृतक के पिता बाबूलाल बानरा की साल 2019 में निधन हो गया था. श्री बानरा ने बताया शाम को भतीजा घर से निकला था. जब काफी देर बीत जाने के बाद भी वो घर नहीं लौटा तो उसकी छानबीन शुरू हुई. खोजबीन के बाद भी जब उनका कहीं पता नहीं चला. लेकिन रात 10 बजे ग्रामीणों ने उनकी मौत सूचना दी.

error: Content is protected !!