February 7, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

महिला थाने की SI पर लगा अवैध वसूली का आरोप

           अलीगढ। ससुरालियो से पीडित एक महिला ने महिला थाने की दरोगा पर रूपये लेने का आरोप लगाया। पीडिता ने इसकी शिकायत महिला ने SSP की है।

Read More- करेंट से चिपकी पत्नी को बचाते समय पति भी आया चपेट में, पति पत्नी की दर्दनाक मौत

          सिकंदराराऊ के मोहल्ला नई बस्ती निवासी रुकसार की शादी करीब छह साल पहले कल्लू पुत्र अमीना निवासी आंबेडकर पार्क, टेढ़ी बगिया, आगरा के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता से अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। 24 मई 2021 की शाम चार बजे कल्लू पत्नी रुकसार की बहन रेशमा की तबीयत खराब होने का बहाना कर मासूम बश्चे के साथ उसे चार पहिया गाड़ी से सिकंदराराऊ ले आया। पंत चौराहा से पहले एकांत जगह पर मारपीट की और फिर गाड़ी से बश्चे सहित फेंककर चला गया। अगले दिन में पीड़िता महिला थाना पहुंची और एक महिला SI से मिली। पूरे मामले की जानकारी दी। 
           आरोप है कि पीड़िता से SI ने कार्रवाई के बहाने कई बार में एक-एक हजार रुपये लिए और बाद में छह हजार रुपये और लिए। अब छह हजार रुपये की और मांग की जा रही है। इस मामले की शिकायत अब महिला व उसके साथ आए लोगों ने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से की है। SP ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
error: Content is protected !!