कानपुर । रेलबाजार में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने महिला को मारा पीटा। इसके बाद आरोपित पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आरोपित ससुरालीजनों पर मामला दर्ज कराया है।
रेलबाजार के मीरपुर कैंट निवासी पीड़ित महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका निकाह 8 नवंबर, 2020 को काकादेव निवासी रफीक अहमद से हुआ था। शादी के कुछ दिनों के बाद से ससुरालीजन कम दहेज का ताना मारने लगे। अतिरक्त दहेज में दो लाख और एक स्पोर्ट्स बाइक की मांग की। आरोप है कि ससुरालीजन उसे कई दिनों तक भूखा भी रखते थे। 30 मार्च,2021 को आरोपितों ने उसे दहेज लाने को कहा। पीड़िता ने उसके परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला दिया तो पति रफीक समेत ननद और सास ने मिलकर महिला को मारापीटा। पीड़िता ने अपने परिजनों से शिकायत की तो उसकी मां और बुआ ससुरालीजनों को समझाने पहुंचीं पर आरोपित नहीं माने। वहीं,पति रफीक ने तीन तलाक देते हुए पीड़िता को घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला अपनी मां और बुआ संग मायके चली गई। पीड़िता के अनुसार इतने महीनों से वह ससुरालीजनों को मनाने का प्रयास कर रही थी पर वह नहीं माने। फिर महिला ने रेलबाजार थाने में शिकायत की। रेलबाजार इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
Gorakhpur News – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अन्तर्गत सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Maharajganj News – राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान
Kushinagar News – RPIC Convent School में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन