कानपुर । रेलबाजार में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने महिला को मारा पीटा। इसके बाद आरोपित पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आरोपित ससुरालीजनों पर मामला दर्ज कराया है।
रेलबाजार के मीरपुर कैंट निवासी पीड़ित महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका निकाह 8 नवंबर, 2020 को काकादेव निवासी रफीक अहमद से हुआ था। शादी के कुछ दिनों के बाद से ससुरालीजन कम दहेज का ताना मारने लगे। अतिरक्त दहेज में दो लाख और एक स्पोर्ट्स बाइक की मांग की। आरोप है कि ससुरालीजन उसे कई दिनों तक भूखा भी रखते थे। 30 मार्च,2021 को आरोपितों ने उसे दहेज लाने को कहा। पीड़िता ने उसके परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला दिया तो पति रफीक समेत ननद और सास ने मिलकर महिला को मारापीटा। पीड़िता ने अपने परिजनों से शिकायत की तो उसकी मां और बुआ ससुरालीजनों को समझाने पहुंचीं पर आरोपित नहीं माने। वहीं,पति रफीक ने तीन तलाक देते हुए पीड़िता को घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला अपनी मां और बुआ संग मायके चली गई। पीड़िता के अनुसार इतने महीनों से वह ससुरालीजनों को मनाने का प्रयास कर रही थी पर वह नहीं माने। फिर महिला ने रेलबाजार थाने में शिकायत की। रेलबाजार इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग