महराजगंज। जिले के परसा मलिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव में स्थित कारण माता के मंदिर पर रह रहे दो साधुओ की बीती रात निर्मम हत्या किए जाने से क्षेत्र मे दहशत को माहौल है, हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लग गयी है, वही पुलिस अधिक्षक भी मौके पर पहुंचे, एक महिला व एक पुरूष साधुओ की ह्रत्या के कारण को तलासा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार महदेईया गांव निवासी राम रतन मिश्र (उम्र 73 वर्ष) ने शादी नहीं की थी। उन्होंने गांव में अपने निजी खर्च से माई मंदिर का निर्माण कराया था। मंदिर पर पिछले ढाई दशक से नेपाल ढकधइया चेनपुरवा की महिला कलावती (उम्र 68 वर्ष) भी रहती थीं और पूजा-पाठ करती थीं। लोग उसे भी पुजारी नाम से पहचाने और सम्मान देते थे। कुछ दिन पहले पुजारी रामरतन मिश्र वाराणसी से हनुमान जी की मूर्ति लाए थे। मूर्ति को मंदिर में स्थापित कराने के बाद उन्होंने भंडारा कराया था, आज शुक्रवार की सुबह ग्रामीण जब मंदिर की तरफ गए तो उन्हें दोनों पुजारियों का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला। ऐसा लग रहा था कि लाठी से पीट-पीटकर दोनों की हत्या की गई है। मंदिर में रखी सीमेंट से बनी हाथी की छोटी प्रतिमा से दोनों पर वार किया गया लगता है। घटना की वजह अभी सामने नही आई है। पुजारी के दो अन्य भाई हैं। कुछ दिन रोहिन बैराज में उनकी जमीन निकली थी। मुआवजे के रूप में उन्हें भी 14 लाख हिस्से में मिले थे।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन