सिसवा बाजार-महराजगंज। संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वधान में बिजली कर्मचारियों के आंदोलन के बाद 22 घंटे से लगातार सिसवा नगर व आसपास देहात क्षेत्र में बिजली की सप्लाई पूरी तरह ठप है, जिसकी वजह से आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पावर हाउस पर प्रशासन के लोग मौजूद हैं फिर भी बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो पा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में विद्युत कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल किया गया है ऐसे में गुरुवार की शाम लगभग 5:00 बजे महाराजगंज से सिसवा की मेन सप्लाई फाल्ट होने के कारण बंद हो गई, जिसके बाद समाचार लिखे जाने तक विद्युत सप्लाई चालू नहीं होने से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है, बिजली आधारित सभी कार्य बंद पड़े हैं, वही लोगों के मोबाइल तक डिस्चार्ज हो चुके है, जिनके पास इनवर्टर है इनवर्टर भी बैठ चुके हैं, जो पम्पो से पानी अपने टंकी तक पहुंचाते थे उनकी टंकी भी खाली हो चुकी है।
बिजली की सप्लाई लगातार बंद होने से आमजन काफ़ी परेशान है, वही अमडीहा हाउस पर व्यवस्था को सही करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही राजस्व विभाग, नगर पालिका के कर्मचारी तो लगाए ही गए हैं स्वयं SDM भी मौके पर पहुंच कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग