एक समुदाय की महिलाओं और बेटियों को घर से उठाकर खुलेआम रेप करने की धमकी देते सुना जा सकता है
सीतापुर। खैराबाद क्षेत्र में बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है। जिसमें उनके द्वारा एक समुदाय की महिलाओं और बेटियों को घर से उठाकर खुलेआम रेप करने की धमकी देते सुना जा सकता है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
यह वीडियो 2 अप्रैल का है बताया जा रहा है कि 2 अप्रैल को हिन्दू नववर्ष के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान महंत बजरंग मुनि दास ने शीशे वाली मस्जिद के पास पहुंचते ही एक समुदाय विशेष पर आपत्तिजन टिप्पणियां की। वीडियो में सुना जा सकता है कि वह कह रहे हैं कि उन्हे मारने के लिए सुपारी दी गई है। महंत ने कहा है कि अगर कोई हिन्दू लड़की छेड़ी तो तुम्हारी बहू बेटियों को खुलेआम उठाकर लाउंगा और उनके साथ रेप किया जाएगा।
एएसपी उत्तरी डा राजीव दीक्षित ने बताया कि खैराबाद बजरंग मुनि का वीडियो वायरल होने पर संज्ञान लिया गया है। सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर साक्ष्य संकलन कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग