एक समुदाय की महिलाओं और बेटियों को घर से उठाकर खुलेआम रेप करने की धमकी देते सुना जा सकता है
सीतापुर। खैराबाद क्षेत्र में बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है। जिसमें उनके द्वारा एक समुदाय की महिलाओं और बेटियों को घर से उठाकर खुलेआम रेप करने की धमकी देते सुना जा सकता है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
यह वीडियो 2 अप्रैल का है बताया जा रहा है कि 2 अप्रैल को हिन्दू नववर्ष के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान महंत बजरंग मुनि दास ने शीशे वाली मस्जिद के पास पहुंचते ही एक समुदाय विशेष पर आपत्तिजन टिप्पणियां की। वीडियो में सुना जा सकता है कि वह कह रहे हैं कि उन्हे मारने के लिए सुपारी दी गई है। महंत ने कहा है कि अगर कोई हिन्दू लड़की छेड़ी तो तुम्हारी बहू बेटियों को खुलेआम उठाकर लाउंगा और उनके साथ रेप किया जाएगा।
एएसपी उत्तरी डा राजीव दीक्षित ने बताया कि खैराबाद बजरंग मुनि का वीडियो वायरल होने पर संज्ञान लिया गया है। सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर साक्ष्य संकलन कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन