महराजगंज। मदरसा जामिया रिजविया नूरुल उलूम सिविल लाइन में आज शुक्रवार को कक्षा 03 के छात्र एवं छात्राओं की नेशनल अचीवमेंट सर्वे वर्ष 2021की परीक्षा कराते हुए उ0 प्र0शासन द्वारा नामित परीक्षक डॉक्टर जमील अरशद साहब एवं अरुण शाही डायट प्रवक्ता महराजगंज के निगरानी में शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराया गया, मौके पर राजेश मिश्रा आब्जर्वर भी उपस्थित रहे ।
इस दौरान मदरसा प्रधानाचार्य जनाब मोहम्मद मोइनुद्दीन कादरी साहब के अतिरिक्त सैफुददोजा ,मोहम्मद शहाबुद्दीन, अख़्तर हुसैन, सदरे आलम , हामिद रज़ा, अमजद अली, अहमद सईद, कारी मोहम्मद जावेद, शराफत अली एवं असलम खाँ लिपिक सहित सभी मदरसा शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी