महराजगंज। मदरसा जामिया रिजविया नूरुल उलूम सिविल लाइन में आज शुक्रवार को कक्षा 03 के छात्र एवं छात्राओं की नेशनल अचीवमेंट सर्वे वर्ष 2021की परीक्षा कराते हुए उ0 प्र0शासन द्वारा नामित परीक्षक डॉक्टर जमील अरशद साहब एवं अरुण शाही डायट प्रवक्ता महराजगंज के निगरानी में शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराया गया, मौके पर राजेश मिश्रा आब्जर्वर भी उपस्थित रहे ।
इस दौरान मदरसा प्रधानाचार्य जनाब मोहम्मद मोइनुद्दीन कादरी साहब के अतिरिक्त सैफुददोजा ,मोहम्मद शहाबुद्दीन, अख़्तर हुसैन, सदरे आलम , हामिद रज़ा, अमजद अली, अहमद सईद, कारी मोहम्मद जावेद, शराफत अली एवं असलम खाँ लिपिक सहित सभी मदरसा शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग