मऊ-चित्रकूट। स्थानीय प्रशासन व भू-माफियाओं की मिलीभगत से न्यायालय को ताक में रखकर करोड़ों की सरकारी रास्ते की भूमि पर प्रशासन की मौजूदगी में भू-माफियाओं को कब्जा करा दिया गया है।
Read More- सरकार की कमर तोड महंगायी से जनता हो गयी है त्रस्त: बनवारी लाल कंछल
मऊ थाने के शिवपुर गांव में मंगलवार को तहसीलदार मऊ ने पूरे अमले के साथ कोतवाली पुलिस बल को लेकर शिवपुर निवासी राममोहन पुत्र दुर्गाप्रसाद व भोला पुत्र रामभवन को गांव के ही गाटा संख्या 1459 जो आम रास्ते में दर्ज है। प्रशासन ने अवैध रुप से भू-माफिया को कब्जा करा दिया। बताते हैं कि मामला सिविल न्यायालय में विचाराधीन है। जिसकी सुनवाई 24 सितम्बर को होनी है। भू-माफिया और प्रशासन की मिलीभगत से अदालत के आदेश को ताक में रखकर खुलेआम सरकारी भूमि पर कब्जा करा दिया गया है।
Read More- विभिन्न विकास कार्यों के लिये मुख्यमंत्री ने दी वित्तीय स्वीकृति
करोड़ों की इस सरकारी सम्पत्ति को स्थानीय प्रशासन ने खेल के चक्कर में भू-माफियाओं को कब्जा कराया है। भू-माफियाओं ने इस भूमि पर पिलर कराकर निर्माण कराया है। ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए रोष जताकर योगी सरकार से जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग