लोगो का कहना है कि चुनाव के दौरान भरपूर लाइट मिल रही थी, अब क्या हुआ जो इतनी कटौती हो रही है
अयोध्या। गोसाईगंज इलाके में विद्युत ब्यवस्था इस चिलचिलाती हुई भीषण गर्मी में अपना अलग जलवा दिखा रही है। लोग गर्मी से परेशान है, घरो में इन्वर्टर बैठ जा रहा है। जब विद्युत कटौती को लेकर जेई, एसडीओ से बात की जाती है तो ऊपर से ही कटौती और रोसिं्टग की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते है। रात में नौ बजे कटने के बाद साढ़े बारह बजे आती है, घण्टे दो घण्टे रहने बाद फिर गायब हो जाती है। सुबह पांच आती है तो दिन में कब चली जाय इसका कुछ अता पता नही रहता है। पुरुष तो किसी तरह घरो से बाहर निकल कर समय काट ले रहे है परंतु घरो के अंदर रहने वाली महिलाओं के लिए काफी कष्टप्रद साबित हो रहा है।
लोगो का कहना है कि चुनाव के दौरान भरपूर लाइट मिल रही थी, अब क्या हुआ जो इतनी कटौती हो रही है। वंही विद्युत से कार्य करने वाले दूकानदारों को अपनी रोजी रोटी चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आटा चक्की, तेल मिल,राइस मिल,मसाला पीसने वालो की मशीने ठप पड़ी है। विद्युत ब्यवस्था को लेकर पूरे इलाके के लोगो मे सरकार के प्रति काफी रोष दिख रहा है।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन