गोरखपुर। भारतीय अवाम एकता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल पाण्डेय के आदेशानुसार व युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय के मार्गदर्शन व उपस्थिति में गोलघर टाउन हॉल स्थिति गांधी प्रतिमा के समक्ष तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए आकस्मिक हेलिकॉप्टर क्रेस हादसे में दिवंगत हुए वीर शहीदों की आत्मा की शांति हेतु कैण्डल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित किया गया।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा सिंधु व गोरखपुर जिला अध्यक्ष प्रवीण चतुर्वेदी ने शोक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों ने आकस्मिक हेलिकॉप्टर क्षतिग्रस्त में जान गवाने वाले आर्मी चीफ सीडीएस विपिन सिंह रावत उनकी धर्मपत्नी एवं अन्य 13 सैन्य सुरक्षा अधिकारियों की शहादत पर स्मरण किये तथा उनके परिवार को इस विकट परिस्थिति में साहस प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना किये, साथ हि प्रतिमा के समक्ष कैण्डल व शहीद जवानों का पास्टर लेकर कार्यकर्ताओं ने भारत माता कि जय भारत वीरों कि जय का नारा लगाते हुए वीर शहीदों अमर रहें का जयघोष किये.
तत्पश्चात युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने वीर शहीदों को नमन करते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज हम सभी एक साथ कई वीर सपूतों को खो दिया यह हमारे देश के लिए अपूर्णनीय क्षति है,इसकी भरपाई होना असंभव है, यह देश के ऐसे सिपाही थे जिन्होंने देश की रक्षा के लिए आज अपने प्राण की भी आहूति दे दी, ऐसे वीर सपूतों को शत शत नमन् व विनम्र श्रद्धांजलि।
श्रद्धांजलि में युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय, महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंधु जी, गोरखपुर जिला अध्यक्ष प्रवीण चतुर्वेदी, सत्येन्द्र कुमार,छोटू करन सिंह, अतुल शाही, बृजेश भारद्वाज, आशुतोष सिंह, सुमित सिंह तथा राम सिंह आदि उपस्थित रहे।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन