November 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

भाजपा सरकार में मंत्री रहे भाटिया ने लगाई फांसी

        राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार में मंत्री रहे रजिंदरपाल सिंह भाटिया ने आज राजनांदगांव जिले के छुरिया स्थित अपने आवास में आत्महत्या कर ली। भाटिया राजनांदगांव के छुरिया में अपने छोटे भाई के साथ रहते थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम को वह घर पर अकेले थे। उनके भाई जब घर पहुंचे तो भाटिया अपने कमरे में फांसी पर लटके मिले। आत्महत्या का कारण फिलहाल साफ नहीं हो सका है। श्री भाटिया  कुछ दिनों से अपने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से काफी विचलित थे, भाटिया के आत्महत्या करने की खबर से इलाके के लोग आश्चयचकित हैं।
             भाटिया ने परिवहन मंत्री और सीएसआईडीसी के चेयरमैन का पद भी संभाला। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में जब उन्हें भाजपा की ओर से टिकिट नहीं दिया गया तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा। उस समय कांग्रेस के भोलाराम साहू विधायक चुने गए। उस चुनाव में निर्दलीय लड़े भाटिया दूसरे स्थान पर रहे। भाटिया के आत्महत्या की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उनके निवास पहुुंचकर आगे की कार्यवाही कर रहे है।

error: Content is protected !!