February 3, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

भाजपा नेता के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

             इंदौर। पूर्व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त भाजपा नेता कमाल खान का राजबाड़ा पर महालक्ष्मी मंदिर के पास का अतिक्रमण नगर निगम ने हटा दिया है ।

 

         हाल ही में 15 अगस्त के कार्यक्रम में भाजपा नेता कमाल खान के लड़को द्वारा मंच पर एक लड़की के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया था जिसके बाद से महापौर मालिनी गौड़ ने तल्ख बयान जारी करते हुए कड़ी आपत्ति के साथ कानूनी कार्यवाही की मांग भी की थी ।

Read More- महिला थाने की SI पर लगा अवैध वसूली का आरोप

         कार्यवाही के दौरान कमाल खान के लड़कों द्वारा निगम प्रशासन से हुज्जत भी हुई वही कार्यवाही के बाद प्रशासन के लोगों को धमकाते हुए देखलेने की धौस भी कमाल खान के लड़कों द्वारा कही गई
error: Content is protected !!