सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर स्थित भूअरी माता स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी से दूसरी बार विधायक चुने जाने पर प्रेमसागर पटेल व नवगठित नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के उप निर्वाचन में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित श्रीमती शकुंतला जयसवाल व नगर के 25 वार्डों से चुने गए सभी सभासद गणों हो बधाई व शुभकामनाएं दी गई।
बैठक में भाजपा नेता अमरेन्द्र मल्ल व जिला मंत्री हियुवा मनीष शर्मा ने कहा की दूसरी बार पूर्ण बहुमत से प्रदेश की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व गोरक्ष पीठाधीश्वर यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सिसवा विधान सभा के समस्त आम जनमानस की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं । यह जीत सरकार द्धारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जीत है। प्रदेश की जनता को यह विश्वास है कि वह योगी राज में सुरक्षित है।
उक्त बैठक में प्रदेश नेतृत्व से यह मांग की गई कि सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल को मंत्रिमंडल में स्थान देकर पिछड़े क्षेत्र सिसवा विधान सभा की जनता और क्षेत्र के लिए विकास का एक अवसर प्रदान करे।
बैठक में प्रमुख रूप से समाजसेवी सिसवा तहसील बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मल्ल, भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी राजकुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह व पत्रकार चेतन शाही, भाजपा बूथ प्रभारी विनोद कुमार चौधरी, पूर्व विस्तारक राकेश कन्नौजिया, मनोज सिंह, अरुण पटेल, राजा,नाथू कन्नौजिया, व नवनिर्वाचित सभासद वार्ड नं 3 रामसूरज, अनिल कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग