रायबरेली। विगत 26 जुलाई को थाना क्षेत्र के टांडा ग्राम में मिली एक लाश जिसकी शिनाख्त संदीप निवासी मनुउवा खेड़ा थाना हरचंदपुर के रूप में हुई थी, स्थानीय पुलिस द्वारा इसका खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में टांडा निवासी दिनेश पुत्र सुखमीलाल व कुमारी रेनू पुत्री सुखमीलाल को सई नदी के पुल पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस पूछताछ में दिनेश ने बताया कि उक्त युवक का प्रेम प्रसंग उसकी बहन के साथ चल रहा था। बीती 26 जुलाई को उसका फोन आया और रेनू उससे मिलने के लिए घर से बाहर चली गई,उसे पहले से ही शक था अतरू उसने पीछा किया और जहां दोनों लोग बैठे बातें कर रहे थे, वह वही पहुंच गया उसके पहुंचते ही रेनू तो भागकर घर आ गई, परंतु क्रोध में आकर उसने संदीप का गला गमछे से घोट दिया और जिस साइकिल से संदीप आया था, उसे झाडिय़ों में फेंक दिया।
उसके इस खुलासे के बाद पुलिस द्वारा वह गमछा भी जिससे हत्या की गई थी बरामद कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी राकेश सिंह, विनोद परिहार, रवि ,आशीष व महिला आरक्षी राखी शमिल रहे।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी