March 13, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

भयंकर विस्फोट से पक्की कोठरी के उड़े परखच्च, मासूम समेत तीन गंभीर रूप से घायल

   

        रायबरेली। पटाखा बनाते समय भयंकर विस्फोट से जहां पक्की कोठरी के परखच्चे उड़ गये वहीं गम्भीर रूप से घायल एक मासूम सहित तीन लोगों को पीएचसी से लखनऊ रिफर कर दिया गया।
          सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन फानन में आला अधिकारियो ने घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की ।
नसीराबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम लाल पाण्डेय मजरे पूरे राई में मासूम उम्र लगभग 18 वर्ष व नवाज वारिस उर्फ पुत्ती उम्र लगभग 14 वर्ष गांव के बाहर बनी पक्की कोठरी में बारुद से पटाखा तैयार कर रहे थे कि अचानक भयंकर विस्फोट हो गया। जिससे कोठरी के परखच्चे उड़ गए। वहीं पड़ोस के खेत में लहसुन बो रहे 7 वर्षीय कौशल पुत्र हरिश्चंद्र पासी व उपरोक्त लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में लोग सीएचसी असैदापुर जनपद अमेठी ले गए।डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया । वहां से एक की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रिफर कर दिया। घायलों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। उक्त तीनों बालक जीवन मृत्यु के बीच झूल रहे हैं।
    सूचना मिलते ही मौके पर  एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव,सलोन, उपजिलाधिकारी शिखा शंखवार,सीओ सलोन इंद्रपाल सिंह थानेदार दयानंद तिवारी समेत आला-अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना घटना से संबंधित बारीकी से जांच पड़ताल किया।पटाखा बनाने वाले मुख्तियार के घर का ताला तोड़ा गया और तलाशी ली गई। तो पता चला है कि पटाखा बनाने का लाइसेंस भी नहीं रिनीवल हुआ था।
       इस बावत थानेदार दयानंद तिवारी ने बताया कि पटाखा बनाते समय विस्फोट से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुये है।जिन्हे लखनऊ रिफर कर दिया गया है।पटाखा व्यवसायी पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!