March 12, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

ब्लाक रोड पर भी आये केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, लोगों ने की मांग

 

       सिसवा बाजार-महराजगंज। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी मंत्री बनने के बाद पहली बार जनपद में आगमन हो रहा है ऐसे में जगह-जगह भव्य स्वागत किया जा रहा है, इसी बीच टूटी सड़कों से परेशान जनता यह भी चाहती है कि मंत्री जी उन सड़को पर जाए जो सालों से टूटी हुयी है और जनता परेशान है।
        सिसवा से जनपद मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क सिसवा, हेवती, चिउटहा, सिन्दुरिया का हाल बेहाल है तो सिसवा ब्लाक रोड की हालत भी ऐसेी है कि पिछले कई सालों से लोग सड़क के बनने का इंतजार कर रहे है लेकिन जनप्रतिनिधि सिर्फ वादा करने के अलावा कुछ भी नही कर रहे है इस समय सांसद पंकज चौधरी को केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री बनाये जाने के बाद जिले में प्रथम आगमन पर जिस तरह जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है उसे देख लोगो की मांग है कि मंत्री जी एक बार ब्लाक रोड़ से भी गुजर जाते तो हो सकता है सड़क का भाग्य बदल जाए और सालों से टूटी सड़क का निर्माण हो सके।

error: Content is protected !!