काशीपुर। बोरे में बंद लाश की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खुलवाया तो उसके अंदर मरा हुआ बछड़ा निकला। एसएसआई सुनील राठी ने बताया शनिवार दोपहर सूचना मिली कि मरियमपुर से सेंटमेरी स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे झाडिय़ों के बीच एक बोरी पड़ी है। इसके आस पास बेहद ही मक्खियां उड़ रही हैं और उसमें से दुर्गंध आ रही है। यह भी सूचना थी कि इस बोरे में लाश छिपाकर फेंकी गई है।
सूचना के बाद पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंची और वहा मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लियाकत अली व अन्य लोगों की देखरेख में बंद बोरी को खुलवाया। बोरी को जब खोलकर देखा गया तो उसमें बछड़ा मरा हुआ पड़ा था। यह देख पुलिस ने चेन की सांस ली। एसएसआई राहुल राठी ने बताया यहां पर आबादी के बीच मरा हुआ बछड़ा किसने फेंका? इसकी जांच की जा रही है।


More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती