सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित श्री राम जानकी मंदिर में आज बेल्ट प्रमोशन प्रमाण पत्र वितरण किया गया, जिसमे सिसवा ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के इंचार्ज राहुल राय ने बताया कि बीते महीने महाराजगंज डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एसोसिशन के सचिव अभिषेक विश्वकर्मा के तत्वाधान में कलर बेल्ट प्रमोशन का आयोजन किया गया था । जिसमे व्हाइट टू येलो बेल्ट में – अनुज जयसवाल, सात्विक मद्धेशिया, हसन अहमद, श्रुति जयसवाल, अरुण कुशवाहा ,आदर्श जायसवाल ,दिग्विजय सिंह, बलराम गोंड ,आरिफ सिद्धकी ,अथर्व जायसवाल ,अयान अली ,शिवम जयसवाल ,आकाश जायसवाल, बादल जयसवाल स्थान हासिल किया ।
इसी क्रम में येलो टू ग्रीन बेल्ट में -शिवांश सुलतानिया ,अक्षांश जायसवाल ,आयुष जयसवाल ,आस्था जयसवाल,अनन्या केडिया, कवीश केडिया, शशांक सुल्तानिया, दीपिका पटेल, दीपशिखा पटेल, इन्होंने भी स्थान प्राप्त किया ।
ग्रीन वन टू ब्लू में- साहिल अंसारी । ब्लू वन टू रेड बेल्ट में- गोलू कुमार, प्रिया रावत और यूपी में हुए ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिसमे जूनियर वर्ग में हर्षिता सिंह ने रजत पदक हासिल किया और मिर्धुला सिंह ,दीपिका पटेल,प्रिया रावत ,स्वर्णिल विस्वास,दिब्यजय सिंह ने भाग लिया। और सीनियर वर्ग में प्रिया साहनी, आरती रावत,साहिल अंसारी,विशाल , लक्की बिस्वास ,गोलू कुमार सहित सभी खिलाड़ियों को सिसवा ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के उप सचिव दमनदीप सिंह सेठी और महाराजगंज डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अभिषेक विश्वकर्मा द्वारा खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दे कर उनका सम्मान बढ़ाया गया ।
उन्होंने बताया कि आज के परिवेश में आत्मरक्षा करने के लिए लड़कियों को ताइक्वांडो के खेल बहुत ही जरूरी है। अभिभावक अपने बच्चों को ताइक्वांडो खेल का प्रशिक्षण जरुर दिलवाएं।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन