भोपाल। मध्य प्रदेश में एसिड अटैक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.लेकिन भोपाल से जो मामला सामने आया है, उसने सभी को चौंका दिया है. भोपाल में मात्र डेढ़ एकड़ जमीन के विवाद में दो बेटों पिता पर एसिड उड़ेल दिया. पिता अपनी डेढ़ एकड़ जमीन को अपनी 6 बेटियों और 2 बेटों में बराबर बांटना चाहते थे, दोनों बेटे इस जमीन के टुकड़े को आधा-आधा पाना चाहते थे इसलिए पिता पर एसिड डाल दिया।
घटना भोपाल के गुनगा इलाके के रतुआ रतनपुर गांव की है. यहां रहने वाले हमीर सिंह अहिरवार पर उनके 2 बेटे और दोनों बहुओं ने मिलकर एसिड डाल दिया. घटना के बाद बुजुर्ग को बैरसिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने बुजुर्ग के बयान लेकर बेटों और बहुओं पर एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
पीड़ित हमीर सिंह अहिरवार की 6 बेटियां और 2 बेटे हैं. सभी की शादियां हो चुकी है. हमीर सिंह अपनी डेढ़ एकड़ जमीन को बेटे और बेटियों में बराबर बांटना चाहते थे. बेटे और बहू इसी बात से नाराज थे. इस दौरान दोनों बेटों और बहू ने मिलकर घर में टॉयलेट साफ करने के लिए रखा गया एसिड अपने पिता पर डाल दिया. कंधे और पीठ पर एसिड गिरने से बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गया.
भोपाल नॉर्थ एसपी विजय खत्री ने बताया कि ष्अस्पताल से एमएनसी मिली थी, इसमें उनका पारिवारिक झगड़ा हुआ था, जिसमें बेटों और पिता में झगड़े हुए थे, पीड़ित के कंधे और पीठ पर एसिड डाला था, जिसका इलाज करवाने वो अस्पताल पहुंचे थे, जहां से एमएनसी प्राप्त हुई थी, हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है. नोटिस के मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है, इसलिए आरोपियों को नोटिस दिया गया है.
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट