पिता ने अपनी बेटी से फोन पर बात की
मेरठ। कंकरखेड़ा से कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई युवती की लोकेशन हरियाणा के पानीपत में मिली है। पिता ने अपनी बेटी से फोन पर बात की और घर आने को कहा। जिस पर बेटी ने पिता से दो टूक कह दिया कि पापा जी मैं जहां भी हूं, बिल्कुल ठीक हूं, मेरी चिंता मत करना। फोन पर इतनी बात सुन पिता फफक पड़ा और थाने पहुंचकर पुलिस को प्रकरण बताया। हालांकि इस मामले में बालिग युवती की गुमशुदगी पहले से ही दर्ज है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती करीब एक हफ्ते पूर्व घर से बाजार गई थी। तब युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। शाम तक ही जब वह वापस घर नहीं पहुंची तो स्वजनो ने उसकी तलाश की। जानकारी में आया कि युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग था। वह युवक हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है। स्वजनो ने इस मामले में थाना पहुंचकर युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने भी उसकी तलाश की, जिसमें उसकी लोकेशन पानीपत की मिली।

शुक्रवार को युवती के पिता ने अपनी बेटी से फोन पर बात की और घर आने को कहा। बताया जाता है कि युवती ने अपने पिता से कह दिया कि वह जहां भी है खुश है, चिंता ना करें। रोते हुए पिता थाने पहुंचा और पुलिस को बताया। थाना पुलिस का कहना है कि युवती बालिग है और वह अपने प्रेमी संग गई है। गुमशुदगी दर्ज होने की वजह से युवती को बरामद कर स्वजनो को सौपा जाएगा।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक