परतावल-महराजगंज। बुलेट मे अब तड़तड़ाहट वाली आवाज मानों शान की बात हो गयी है, बुलेट में ज्यादा लोग वही तड़तड़ाहट की आवाज वाली सैलेंसर लगा कर चलने मे ही शान समझते है, लेकिन यहां बुलेट से निकली आवाज के बाद विवाद इतना बढ़ा कि एक व्यक्ति को जान चली गयी, मामला श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के बरवा उर्फ सियरहीभार को है, वैसे पुलिस इस मामले में दो को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सियरहीभार निवासी अब्दुल्ला बुटेल बाइक से अपनी भांजी का इलाज कराकर आ रहे थे कि रास्ते में एक घर के सामने एक शख्स ने बुलेट की आवाज तेज होने पर आपत्ति जताई, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और कुछ ही देर में दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर भी चलने लगे, जिसमें अब्दुल्ला के भाई इकरार को चोटें लगीं और वह गंभीर रूप से घायल हो गये, इस के साथ कुछ अन्य लोगों को भी चोटें लगीं, गंभीर हालत में इकरार को मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी।
इस संबंध में थाना प्रभारी श्यामदेउरवा ने बताया कि मामला संज्ञान में है इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन