परतावल-महराजगंज। बुलेट मे अब तड़तड़ाहट वाली आवाज मानों शान की बात हो गयी है, बुलेट में ज्यादा लोग वही तड़तड़ाहट की आवाज वाली सैलेंसर लगा कर चलने मे ही शान समझते है, लेकिन यहां बुलेट से निकली आवाज के बाद विवाद इतना बढ़ा कि एक व्यक्ति को जान चली गयी, मामला श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के बरवा उर्फ सियरहीभार को है, वैसे पुलिस इस मामले में दो को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सियरहीभार निवासी अब्दुल्ला बुटेल बाइक से अपनी भांजी का इलाज कराकर आ रहे थे कि रास्ते में एक घर के सामने एक शख्स ने बुलेट की आवाज तेज होने पर आपत्ति जताई, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और कुछ ही देर में दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर भी चलने लगे, जिसमें अब्दुल्ला के भाई इकरार को चोटें लगीं और वह गंभीर रूप से घायल हो गये, इस के साथ कुछ अन्य लोगों को भी चोटें लगीं, गंभीर हालत में इकरार को मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी।
इस संबंध में थाना प्रभारी श्यामदेउरवा ने बताया कि मामला संज्ञान में है इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
More Stories
Gorakhpur News – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अन्तर्गत सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Maharajganj News – राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान
Kushinagar News – RPIC Convent School में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन