February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

बुखार के नाम पर भर्ती मरीजों से लूट शुरू, जाने कितनी हो रही है वसूली

 

       कानपुर । बुखार के नाम पर मरीजों से लूट शुरू हो गई है। कल्याणपुर और नौबस्ता में बड़ी संख्या में नर्सिंग होमों में मरीज भर्ती किए जा रहे। तीन से पांच दिन तक भर्ती रखने के बदले इनसे 50 हजार से भी अधिक वसूली हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने कल्याणपुर के 15 नर्सिंग होमों की पहचान की है जो इस तरह के कामों में लिप्त बताए जा रहे हैं।
     प्रमुख सचिव व नोडल अधिकारी अनिल गर्ग ने सीएमओ को निर्देश दिया है कि नर्सिंग होमों में भर्ती मरीजों का सत्यापन करें। मरीजों को भर्ती करने की वजह क्या है? मरीज भर्ती होने लाया है या नहीं? मरीजों से ओवर बिलिंग तो नहीं हो रही है? इस आधार पर कार्रवाई भी की जानी चाहिए। मरीजों को सरकारी अस्पतालों में शिफ्ट करें। इस बीच सीएमओ की टीम कल्याणपुर के अस्पतालों में पहुंचकर मरीजों का ब्योरा जुटा रही है। सभी जगहों पर ओवरबिलिंग की बात सामने आ रही है। कुरसौली गांव के मोहम्मद इदरीस का कहना है कि
        उन्होंने अपने बेटे को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां 50 हजार से अधिक खर्च हो गए। कई लोग तो अधिक खर्च के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हैं।

error: Content is protected !!