March 14, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

बारात में डीजे व नर्तकी के नाचने को लेकर विवाद में पिता के सामने ही बेटे को मार डाला

बारात में डीजे व नर्तकी के नाचने को लेकर विवाद में पिता के सामने ही बेटे को मार डाला

             बलिया । खेजुरी थाना क्षेत्र के कसमापुर गांव में बारात के दौरान डांस को लेकर हुआ विवाद गंवई मारपीट में तब्दील हो गया। मनबढ़ों ने न सिर्फ पुत्र, बल्कि बचाव में आये पिता को भी पीट दिया।  घायल पिता-पुत्र को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने पुत्र को मृत घोषित करने के साथ ही पिता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने आधा दर्जन नामजद के अलावा अज्ञात के खिलाफ 147, 149, 302, 308, 504, 506 व 323 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
        कसमापुर गांव निवासी मिठ्ठू राम ने पुलिस को दिये तहरीर में लिखा है कि मंगलवार को मेरे पड़ोसी बीरबल राम की बेटी की शादी थी। बारात में बज रहे डीजे व नर्तकी के नाचने को लेकर मनियर थाना क्षेत्र के चंदायर निवासी अर्जुन राम पुत्र जवाहीर राम तथा बारातियों के बीच विवाद हो गया। इसी बीच, संजय व विजय आकर पूछने लगे कि क्या हुआ, जिस पर वादी के पुत्र संतोष कुमार राम ने विवाद के बावत जानकारी दी। इससे नाराज अर्जुन राम पुत्र जवाहीर राम, दिवाकर व सुधाकर पुत्रगण रमेश तथा मिन्टू, मनीष व सनीष पुत्रगण नंदलाल कुछ अन्य लोगों के साथ संतोष को लाठी-डंडा से मारने-पीटने लगे। बचाव में संतोष के पिता मिठ्ठू राम आये तो हमलावर उन पर भी टूट पड़े। इससे पिता-पुत्र घायल हो गये। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने संतोष को मृत घोषित कर दिया।
    थानाध्यक्ष खेजुरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई में पुलिस जुटी है।

error: Content is protected !!