गाजीपुर। बहादुरगंज में दो युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो जाने से पूरे कस्बे में कोहराम मचा हुआ है। जबकि परिजनों और संबंधियों का रो रो कर बुरा हाल है। जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगंज कस्बे के हनुमान मंदिर निवासी अवधेश गोंड के भांजे राजीव कुमार गोंड पर राजू गोंड की बारात बुधवार की शाम को अमिला के लिए अपने परंपरागत तरीके से रवाना हुई थी। कुछ बाराती अपने निजी वाहन से अपने कस्बे बहादुरगंज के लिए रवाना हुए। जिसमे कुल 7 लोग सवार थे। परंतु रात के 1 बजे के बाद ज्योंहि उनकी गाड़ी सरवा चट्टी पर पहुंची चालक से गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और कार के परखच्चे उड़ गए। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी में बैठे लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और उसमें दबकर सत्यम उर्फ छोटू वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिंकू बरनवाल की हालत गंभीर है। ग्राम वासियों को मदद से लोगों को कार का शीशा तोड़कर घायलों को उसने से बाहर निकाला गया और उनको तत्काल उपचार के लिए मऊ के सदर हास्पिटल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में सवार अधिकांश बारातियों ने जमकर शराब पी हुई थी। जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर के सड़क के किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई और यह घटना घटित हुई। मृतकों में सत्यम और छोटू वर्मा पुत्र अशोक वर्मा 26, अखिलेश उर्फ पिंकू बरनवाल पुत्र रमेश बरनवाल 42 जबकि घायलों में अर्जुन गौड़ पुत्र अमरनाथ गोंड 25, सनी गुप्ता पुत्र स्व. बेचन गुप्ता 24, गोलू बर्नवाल पुत्र कमलेश बेनीवाल 22, यीशु बरनवाल पुत्र अखिलेश उर्फ पिंकू बरनवाल 10, आर्यन गुप्ता पुत्र विपिन गुप्ता 12 साल इत्यादि शामिल थे। गुरुवार की अल सुबह जैसे ही लोगों सड़क हादसे में 2 युवकों मौत व पांच घायल का समाचार मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग