गाजीपुर। दुल्हपुर क्षेत्र के सिखड़ी नहर के पास बीटीसी की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार देवर -भाभी ट्रैक्टर की जद में आ गए।लेकिन संजोग अच्छा था कि दोनों किनारे गड्ढे में गिर गए और ट्रैक्टर बाइक के ऊपर से गुजर गया। जिससे बाइक उसमें फंस गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तत्काल दौड़ाकर ट्रैक्टर चालक व एक व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
इलाके के हरदासपुर खुर्द निवासी गुंजन देवी और उनका देवर बीटीसी की परीक्षा देने के लिए गाजीपुर लुदर्स कॉन्वेंट स्कूल जा रहे थे। देवर लाल बहादुर और उनकी भाभी दूर फेंका गए। ग्रामीणों में ने बताया ट्रैक्टर चालक सिखड़ी शराब की दुकान पर शराब पीने के बाद ट्रैक्टर को जखनियां की तरफ तेज रफ्तार में अचानक मोड़ दिया। इसके चलते दोनों घायल हो गए और बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ गया। बीटीसी परीक्षार्थी गुंजन देवी को हल्की चोटें आई है। हालांकि निजी चिकित्सक से दवा लेकर दूसरे वाहन से परीक्षा देने के लिए चले गए। बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।



More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक