लखनऊ,। महानगर में दो दिन पहले जिस सिपाही सुशील पचौरी के घर पर जुआ पकड़ा गया था। वह इस समय गोंडा में तैनात था। पुलिस ने विभागीय मामला होने के कारण पहले दबाने की कोशिश की पर बात जब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई तो शुक्रवार रात इसका राजफाश किया। सिपाही सुशील पचौरी अपने घर में जुआ खिलवा रहा था। अब सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए एडीसीपी नार्थ प्राची सिंह ने गोंडा एसपी को पत्र लिखा है।
जानकारी के मुताबिक सुशील पचौरी वर्ष 2006 में उन्नाव में हुए सोना लूटकांड में भी पकड़ा गया था। इसके बाद निलंबन के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया था। कुछ साल पहले वह फिर बहाल हुआ था। बहाल होने के बाद उसकी तैनात गोंडा में हुई थी। गोंडा में तैनाती के बाद फिर अपराध में लग गया और महानगर स्थित घर में भी जुए की फड़ चलाने लगा। कई अन्य अपराधिक मामलों में सिपाही की संलिप्तता उजागर हुई है। आलाधिकारियों के निर्देश पर महानगर पुलिस अब इसका ब्योरा खंगाल रही है।
महानगर पुलिस ने गुरुवार देर रात मुखबिर की सूचना पर सुशील पचौरी के घर पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान भगदड़ मच गई थी। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद पुलिस मामला दबाने में लगी थी। कुछ देर बाद छापेमारी की कार्रवाई इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई। पुलिस ने शुक्रवार रात फिर मामले की जानकारी दी। गिरफ्तार अन्य आरोपितों में लाल मोहन, कृष्ण गोपाल राय, बृजेश सिंह, अंकुर अग्रवाल, अजहर सिद्दीकी, विवेक बाजपेयी और आशीष जोशी हैं।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन