February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटके, 5.1 मापी गई तीव्रता

           चेन्नई। बंगाल की खाड़ी में मंगलवार दोपहर 12:35 बजे भूकंप के झटके आए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक, भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. भूकंप आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से लगभग 296 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व और चेन्नई से 320 किमी पूर्व उत्तर पूर्व में था.
इससे पहले, केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 20 अगस्त को तड़के 1 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया था कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई थी. इसके अलावा, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर  में भी 19 अगस्त की सुबह 5.08 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
यह झटके कटरा से 54 किलोमीटर दूर के क्षेत्र में महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई थी. वहीं भूकंप की गहराई 5 किमी थी. अगस्त महीने में अब तक प्रदेश में 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.

error: Content is protected !!