गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी को शादी का झांसा देकर युवक ने दुष्कर्म किया। शादी के लिए दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित की तहरीर पर दुष्कर्म धमकी व दलित उत्पीडऩ का केस दर्ज कर पुलिस चिलुआताल थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपित आदर्श गौड़ को पुलिस गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस को दी तहरीर में युवती ने कहा कि पिता की मौत हो चुकी है। मां मेडिकल कालेज में सफाई कर्मचारी है। तीन साल पहले अनजान नंबर से युवक ने फोन किया। बातचीत होने पर उससे दोस्ती हो गई। बातचीत करने वाला आदर्श गौड़ चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परमेश्वरपुर गांव का रहने वाला है। शादी करने का झांसा देकर उसने दुष्कर्म किया। एक माह पहले उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो मुकर गया। 28 अगस्त को मिलने के बहाने आदर्श ने गांव के बाहर बुलाया। शादी की बात करने पर जातिसूचक गाली देते हुए पिटाई करके फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परमेश्वरपुर टोला कठऊर के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन