गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी को शादी का झांसा देकर युवक ने दुष्कर्म किया। शादी के लिए दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित की तहरीर पर दुष्कर्म धमकी व दलित उत्पीडऩ का केस दर्ज कर पुलिस चिलुआताल थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपित आदर्श गौड़ को पुलिस गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस को दी तहरीर में युवती ने कहा कि पिता की मौत हो चुकी है। मां मेडिकल कालेज में सफाई कर्मचारी है। तीन साल पहले अनजान नंबर से युवक ने फोन किया। बातचीत होने पर उससे दोस्ती हो गई। बातचीत करने वाला आदर्श गौड़ चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परमेश्वरपुर गांव का रहने वाला है। शादी करने का झांसा देकर उसने दुष्कर्म किया। एक माह पहले उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो मुकर गया। 28 अगस्त को मिलने के बहाने आदर्श ने गांव के बाहर बुलाया। शादी की बात करने पर जातिसूचक गाली देते हुए पिटाई करके फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परमेश्वरपुर टोला कठऊर के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग