अयोध्या । फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर अयोध्या कैंट होने पर बुधवार को सांसद लल्लू सिंह की मौजूदगी में प्लेटफॉर्म पर इसे अंकित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा 23 अक्टूबर को की थी। सांसद लल्लू सिंह काफी समय से इसके लिए प्रयासरत थे। लोकसभा में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा केन्द्र व प्रदेश सरकार के नेतृत्व में अयोध्या का सर्वांगीण विकास हो रहा है। 23 अक्टूबर को घोषणा के बाद बुधवार को फैजाबाद रेलवे स्टेशन के स्थान पर अयोध्या कैंट अंकित करवाया जा रहा है। काफी समय से इस मुद्दे को उठाया जा रहा था। आज दीपोत्सव के शुभ दिन इस अंकित करवाया जा रहा है। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के सदस्य विजय गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, इंद्रभान सिंह, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, दिवाकर सिंह, मुन्ना सिंह, आलोक द्विवेदी, रवि सोनकर, रमेश पाण्डेय, रणधीर सिंह डब्लू, राम कुमार सिंह राजू, गणेश गुप्ता, तेजिन्दर पाल सिंह टिंकल, संग्राम सिन्हा, ओम प्रकाश अंनदानी, बाबू नंदन सोनकर, विशाल सिंह आदि मुख्य रूप में उपस्थित रहे।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन