November 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

फैजाने रजा नौजवान कमेटी चक्शा हुसैन ने निकाला जुलूस ए मुहम्मदी

             गोरखपुर। मोहल्ला अहमदनगर चक्शा हुसैन से निकला जुलूस ए मोहम्मदी फैजाने रजा नौजवान कमेटी के जानिब से। सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला रईस अहमद मोतवल्ली सब का शुक्रिया अदा किया।
     जुलूस में नौ व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शमशाद खान भोला ने कहा कि शांति और अमन का पैगाम हजरत पैगंबर साहब ने दिया था आज उनके पैदाइश के मौके पर हम लोग भी पूरे भारत के लिए दुआ करते हैं कि अब कोई बीमारी बला ना आए, सब लोग खुशी खुशी जिंदगी गुजारे, हम सब मिलजुल कर अपने भारत राष्ट्र को आगे बढ़ाने मे सभी धर्म वर्ग के लोग कदम आगे बढ़ाएं।
     शाकिर अली सलमानी संरक्षक हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो सल्लम सबके लिए है किसी एक धर्म विशेष के लिए नहीं आए नबी जब आते हैं तो वह प्रत्येक मनुष्य के लिए आते हैं किसी एक जाति धर्म के लिए नहीं आते हम उनके मार्ग का अनुसरण करें और पूरी मानव जाति को ईश्वर का बंदा अल्लाह का बंदा जानकर उससे प्यार मोहब्बत करुणा से पेश आएं यही इस्लाम है यही धर्म है हम हर उस मोंबलीचिंग की जो जाति और नाम पूछ कर मार देने का जो कर्म चल रहा है, आतंकवाद जो चल रहा है, हम उसकी निंदा करते हैं, हर किस्म के तालिबानी आतंकवाद की निंदा करते हैं।
      वाजिद अली समाजसेवी ने कहा कि अब हमें अपने बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिलानी होगी अरबी उर्दू फारसी के साथ इंग्लिश हिंदी मैथ पढ़ाएंगे समाज के लिए एक अच्छा संदेश है शिक्षा का अलख जगाना आओ सब मिलकर जुलूस ए मोहम्मदी के मौके पर प्रण करें कि हम अपने हर बच्चे को तालीम देंगे एक रोटी कम खाएं बच्चों को पढ़ाएं।
       इस मौके पर नात शरीफ पढ़ने वालों में अकबरी जामा मस्जिद के इमाम हाफिज वा कारी आबिद अली , नूरी जामा मस्जिद के इमाम जमाल अहमद, हाफिज समसुद्दीन , इस्माइल  अहमद, मोहम्मद इब्राहिम, मौलाना सादाब, मौलाना नूर मोहम्मद, हाफिज हसनैन ,मौलाना दारैन, मौलाना नूर मोहम्मद ,मौलाना नुरैन, ताबिश अली ,मोहम्मद अली
     जुलूस में विशेष तौर से उपस्थित रहे टीपू खान उर्फ सोनू, इमरोज खान, जिगर खान ,जियान खान, सलमान खान, गोलू खान, शानू खान ,समीर खान ,अशफाक अहमद अंसारी  , मोहम्मद सलमान, आर्यन खान ,सैफ खान, वारिस अली वारिस,

error: Content is protected !!