March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

फेसबुक पर विदेशी महिला से हो गयी दोस्ती, गिफ्ट भेजने के नाम पर 19 लाख ठगी

           हल्द्वानी। साइबर ठगों ने एक युवक को विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर 19 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कमलुवागांजा निवासी हयात सिंह को बीते दिनों फेसबुक पर ऐन मिशेल लोपेज नामक विदेशी महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। इसके बाद दोनों की व्हाट्सएप में चौटिंग शुरू हो गई। दोनों की दोस्ती इतनी बढ़ गई कि अगस्त माह में महिला ने युवक से कुछ उपहार और गिफ्ट भेजने की बात कही। इस बीच, उसे एक अन्य महिला ने दिल्ली एयरपोर्ट की कस्टम अधिकारी बनकर फोन किया और पार्सल में 30 हजार यूएस डालर व 16 लाख के स्वर्ण आभूषण आने की बात कही। बताया कि यह रकम व आभूषण लेने के लिए उसे टैक्स के तौर पर कुछ रकम जमा करनी पड़ेगी। इस पर उसने महिला द्वारा बताये गये बैंक खातों में 19 लाख की रकम जमा करवा दी। लेकिन उसे न तो पार्सल मिला और न ही रकम वापस की गई। इस पर उसे ठगे जाने का अहसास हुआ और वह पुलिस की शरण में पहुंचा। मुखानी थाना एसओ कवींद्र शर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

error: Content is protected !!