शिकोहाबाद। नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव करनपुर में एक सिपाही की पत्नी का शव कमरे में लटकता हुआ मिला। शव को फंदे पर लटका देख परिवार में चीखपुकार मच गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
करनपुर निवासी कमल यादव पुलिस में भर्ती है। वह आगरा में डॉयल 112 पर तैनात है।
बुधवार सुबह उसकी पत्नी रूमा यादव (30) का शव गांव में कमरे में लटका हुआ मिला। महिला का शव फंदे पर लटका देख परिवार में चीखपुकार मच गई। सूचना पर थाना पुलिस और मृतका के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक सीपी सिंह ने बताया कि महिला ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। मृतका के परिवारीजनों के प्रार्थना पत्र पर महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग