आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में धनतेरस के दिन एक फर्जी SDM ने मिठाई दुकानदार को 14 हजार की चूना लगा दी। खुद को एसडीएम बताने वाले इस शख्स ने दुकान से खरीदारी के बाद दुकानदार को जो चेक दिया वो फर्जी निकला। दुकानदार को इस घटना की जानकारी उस समय हुई जब वह बैंक में कथित SDM के चेक को रिजेक्ट कर दिया।
फर्जी SDM ने मिठाई की दुकान से धनतेरस के दिन 14 हजार रुपये की मिठाई ली और दुकानदार को चेक दिया जिसे बैंक ने रिजेक्ट कर दिया उसके बाद दुकारदार परेशान और नाराज हो गया। उधर, क्षेत्र में इस मामले की चर्चा जोरों पर है। कोतवाल जीयनपुर दिनेश यादव ने बताया कि जीयनपुर कस्बे में श्यामस्वीट हाउस नाम की बड़ी दुकान है। मंगलवार धनतेरस की शाम को एक ठग काले रंग की स्कार्पियो से पहुंचा। उसके साथ दो अन्य लोग मौजूद थे।
ठग ने अपने को SDM बताकर दुकान से 14 हजार की मिठाई खरीदा। कोतवाल ने बताया कि ठगों ने 10 किलोग्राम काजू की बर्फी, 2 किलोग्राम मेवा का लड्डू, 7 किलोग्राम छेना आदि खरीदा। सभी के दाम जोड़ने पर 14 हजार रुपये हुए।
उस दिन सभी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ थी। दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें सजाये बैठे थे। तभी श्याम स्वीट हाउस के सामने एक चमचमाती स्कार्पियों रुकी। स्कार्पियो से उतरे शख्स ने खुद को SDM बताया और दुकान से खरीदारी करने लगा। करीब 14 हजार की मिठाई खरीदने के बाद जब भुगतान की बारी आई तो उसने चेक काटकर दे दिया। इसके बाद वह शख्स वहां से चला गया। उधर अगले दिन दुकान मालिक श्यामराज जब चेक जमा कराने बैंक में गया तो पता चला कि चेक फर्जी है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग