ग्वालियर। कोरोना वैक्सीनेशन टारगेट को शत-प्रतिशत पूरा करने में मई 2021 में मरे महेन्द्र गुप्ता को नवम्बर, 2021 में वेक्सीनेशन लगाने का खुलासा हुआ है। फर्जीवाड़े के जिम्मेदारों ने मृतक का सेकेंड डोज लगाने का सर्टिफिकेट भी जारी करने का कारनामा किया है। अहम बात यह है कि परिजनों ने मृतक की मौत के लिए लाइफकेयर हॉस्पिटल को दोषी बताकर अगस्त 2021 में एफआइआर करवाने की शिकायत की है।
गत दिवस मृतक महेन्द्र गुप्ता के बेटे मनोज गुप्ता निवासी घासमंडी के पास दोपहर 11ः 04बजे मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके पिता ने वार्ड क्रमांक चार में 18 नवम्बर 2021 को कोविड-19 के तहत सेकेंड डोज लगवाया गया है। लिंक मिलते ही मृतक के बेटे ने वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट आईडी नम्बर 79373305325 को डाउनलोड कर िलया, जिसमें मृतक को कोवीशील्ड वैक्सीन का पहला डोज तीन अप्रैल 2021 को लगाने व सेकेंड डोज 18 नवम्बर 2021 को लगाने का काम शबाना खान द्वारा होने व बैच क्रमांक 4121 जेड 009 एम बताया गया है। जबकि मृतक महेन्द्र गुप्ता की पहला डोज लगवाने के 27 दिन बाद कोरोना पीड़ित होने पर लाइफ केयर हॉस्पिटल द्वारिकाधीश मंदिर थाटीपुर पर एक मई 2021 को मौत हो गई थी। मनोज ने कहा कि पिता की मौत के छह माह बाद वैक्सीन लगने का मैसेज मिला है।
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट