कानपुर । अकबरपुर नगर पंचायत की चेयरमैन के भाई-भतीजे ने कमिश्नर के फर्जी पत्र से नगर पंचायत में बतौर ठेकेदार फर्जी पंजीकरण करा लिया। मामले में जांच के बाद एसडीएम ने मुकदमा दर्ज कराया है।
अकबरपुर नगर पंचायत की चेयरमैन ज्योत्सना कटियार के भाई उरसान गांव निवासी सुभाष कटियार की फर्म का रजिस्ट्रेशन नगर पंचायत में कराकर करीब ढाई करोड़ के काम किए। फर्म का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तत्कालीन कमिश्नर सुभाष चंद्र के फर्जी हस्ताक्षर वाला पत्र लगाया गया। मामले की शिकायत होने के बाद जांच कराई गई।
इसमें तत्कालीन कमिश्नर को पत्र भेजकर उनके हस्ताक्षर की तस्दीक कराई गई। कमिश्नर सुभाषचंद्र ने उनके हस्ताक्षर न होने की बात लिख कर दे दी। इस पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। डीएम के निर्देश पर एसडीएम राजीव राज ने अकबरपुर कोतवाली में सुभाष कटियार व नीरज कटियार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग