रायबरेली,। प्रेम प्रसंग के संदेह में एक युवक को बहाने से घर बुलाकर उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर युवक को मौत के घाट उतार दिया गया।वहीं घटना से समूचे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी।मृतक के पिता की तहरीर पर समेत उसके पति व देवर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
डीह थाना क्षेत्र के पूरे रनबहादुर मजरे टेकारी दांदू निवासी अंकित यादव शुक्रवार की रात टेकारी दांदू के दिनेॉश वर्मा के घर गया था। वहां आरोपियों ने बहाने से उसको घर के अंदर बुला लिया ।इस दौरान उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। काफी देर बाद भी जब अंकित घर नहीं लौटा तो उसके घरवालों ने तलाश शुरू की। इस दौरान घटना की जानकारी हुई। मामले की जानकारी संबंधित पुलिस थाने को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीड़ित पिता शिवबालक यादव की तहरीर पर दिनेश वर्मा, उसकी पत्नी सरोजनी और भाई महेश वर्मा के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक नामजद आरोपी की तलाश को लेकर पुलिस टीम लगाई गई है।
ग्रामीणों के अनुसार अंकित के आरोपितों के घरवालों से घनिष्ठ संबंध थे। वह अक्सर उनके घर आता रहता था। यही नहीं,उनकी मदद भी करता रहता था। हत्या जैसी घटना को क्यों अंजाम दिया गया, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। एसओ रवींद्र सोनकर ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।बाकी एक नामजद आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगा दी गई हैं, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग