January 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

प्रेमी युगल एक न हो सके तो लगाई फांसी, हुई मौत

          

हरदोई। टडिय़ावां थाना क्षेत्र के एक गाँव में प्रेमी युगल ने फाँसी पर झूलकर अपनी जान दे दी।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
     मिली जानकारी के अनुसार, टडिय़ावां थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरदापुर के मजरा गाँव डड़वानी निवासी  प्रेमी युगल राहुल 22 पुत्र शिवकुमार पासी एवं उमा भारती 18 पुत्री सतीश पासी ने सोमवार की रात गाँव के किनारे बेरी के पेंड़ में रस्सी से एक साथ फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को फाँसी पर झूलते देख परिजनों को सूचना दी।ततपश्चात  घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।
      सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। प्रेमी युगल के शव को अपने कब्जे में लेकर दोनों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
     ग्रामीणों के अनुसार, राहुल व उमाभारती दोनों एक दूसरे से करीब 4 वर्षों से मोहब्बत करते थे।इस चार वर्षों की मोहब्बत में प्रेमी युगल एक दूसरे से शादी करने के लिए तैयार थे परंतु उनकी शादी दोनों के परिजनों को नामंजूर थी। राहुल के पिता शिवकुमार ने राहुल की शादी भी 10 दिन पूर्व दूसरी जगह से तय कर दी थी जो दोनों को मंजूर नहीं थी। दोनों एक दूसरे के प्रेम में इतने डूबे थे कि साथ जी नही सके तो मरने के वादे निभाने के लिए दोनों ने मौत को गले लगा लिया।
    प्रभारी निरीक्षक टडिय़ावां राजदेव मिश्र ने बताया कि शवो का पंचनामा भरकर भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!