हरदोई। टडिय़ावां थाना क्षेत्र के एक गाँव में प्रेमी युगल ने फाँसी पर झूलकर अपनी जान दे दी।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार, टडिय़ावां थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरदापुर के मजरा गाँव डड़वानी निवासी प्रेमी युगल राहुल 22 पुत्र शिवकुमार पासी एवं उमा भारती 18 पुत्री सतीश पासी ने सोमवार की रात गाँव के किनारे बेरी के पेंड़ में रस्सी से एक साथ फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को फाँसी पर झूलते देख परिजनों को सूचना दी।ततपश्चात घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। प्रेमी युगल के शव को अपने कब्जे में लेकर दोनों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, राहुल व उमाभारती दोनों एक दूसरे से करीब 4 वर्षों से मोहब्बत करते थे।इस चार वर्षों की मोहब्बत में प्रेमी युगल एक दूसरे से शादी करने के लिए तैयार थे परंतु उनकी शादी दोनों के परिजनों को नामंजूर थी। राहुल के पिता शिवकुमार ने राहुल की शादी भी 10 दिन पूर्व दूसरी जगह से तय कर दी थी जो दोनों को मंजूर नहीं थी। दोनों एक दूसरे के प्रेम में इतने डूबे थे कि साथ जी नही सके तो मरने के वादे निभाने के लिए दोनों ने मौत को गले लगा लिया।
प्रभारी निरीक्षक टडिय़ावां राजदेव मिश्र ने बताया कि शवो का पंचनामा भरकर भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग