गोण्डा। साली से अवैध सम्बंध और शादी करने का दबाव बनाने, अश्लील वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी से तंग आकर जीजा ने साली के प्रेमी को साथी के साथ योजना बद्ध तरीके से गोली मारकर हत्या का पुलिस ने ख़ुलाशा कर दो हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गुरुवार सुकरवार की रात्रि उमरीबेगमगंज क्षेत्र में घर से बुला कर रोहित पाण्डेय की अज्ञात लोगो द्वारा गोली मारकर हत्या करने के प्रकरण में के सम्बन्ध में मृतक के भाई अजय कुमार पाण्डेय द्वारा शक के आधार पर थाना उमरीबेगमगंज में 05 नामजद व कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । इस सनसनीखेज घटना के खुलाधे 05 टीमे गठित कर स्वाट/सर्विलांस को भी घटना के खुलासे के लिए लगाया था। थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीमों द्वारा हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुए विवेचना के दौरान प्रकाश में आये दो आरोपी रंजीत मिश्रा पुत्र अंजनी मिश्रा, गुरुदयाल पासी पुत्र जगन्नाथ को आज बेलसर टैक्सी स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है अभियुक्तगणों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल अवैध देशी तमंचा 12 बोर, 03 अदद खोखा कारतूस व एक अदद मोबाइल फोन (मृतक का) पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ के दौरान रंजीत मिश्रा ने बताया कि उसकी साली से मृतक रोहित पाण्डेय का पूर्व में प्रेम प्रसंग था मृतक ने लड़की का अश्लील वीडियों/फोटो बना लिया था और वायरल करने की धमकी दे रहा था तथा शादी करने का दबाव बना रहा था जबकि लड़की पक्ष शादी को तैयार नही थे इसी बात को लेकर अभियुक्त रंजीत मिश्रा ने अपने साथी अभियुक्त गुरुदयाल पासी के साथ मिलकर रोहित पाण्डेय की हत्या की योजना बनायी थी। योजना के तहत रंजीत मिश्रा ने फोन पर मृतक रोहित पाण्डेय को मेला देखने के बहाने बुलाया था तथा रोहित पाण्डेय को अपने साथी गुरुदयाल पासी के साथ लेकर पथरी बाजार मेला देखने गए थे। मेला से लौटते समय सुनसान स्थान देखकर उपरोक्त दोनो अभियुक्तो ने रोहित पाण्डेय की गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा मृतक का मोबाइल फोन भी साथ लेकर चले गए थे।
गठित टीमों द्वारा इस सनसनीखेज घटना को चुनौती के रुप में लेते हुए मुखबिर की सूचना व तकनीकी विधियों से इस सनसनीखेज घटना का सफल अनावरण किया गया । पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीमों को 25,000 रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग