निचलौल-महराजगंज। प्रसिद्ध टिकुलहियां माता मन्दिर का नौ वां वार्षिकोत्सव समारोह आज शुक्रवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ शुरु हुआ, तीन दिवसीय इस उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।, ढोल नगाडों पर थिरकते युवक, यवतियों एवं महिलाओं ने उत्सव के उत्साह को और बढा दिया।शोभा यात्रा के दौरान माता टिकुलहियां के जयकारों से पुरा गांव नगर भक्तिमय हो गया।

आज शुक्रवार की सुबह 9 बजे मन्दिर से परम्परागत ढंग से निकली विशाल शोभा यात्रा में हजारों श्रद्धालु सम्मलित हुए। घोडे पर सवार वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप व क्षत्रपति शिवाजी की वेशभूषा में सजे बच्चे शोभायात्रा की अगुआनी करते दिखे तो वहीं भगवा पगड़ी पहने नन्हे मुन्हे बच्चों के बीच ढोल नगाडों की थाप पर थिरके श्रद्धालुओं के गगनभेदी जयकारों से पुरा नगर भक्तिमय हो उठा।शोभा यात्रा में सजायी गई मां दुर्गा, श्रीकृष्ण अर्जुन, श्रीराम दरबार, श्रीराधा कृष्ण, शिव पार्वती, हनुमान जी एवं भारत माता की भव्य झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही।नगर के सभी मन्दिरों से ध्वज मिलान के उपरान्त शोभा यात्रा पुनः मन्दिर परिसर पहुंची।शोभा यात्रा के स्वागत में जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर जहां स्वागत किया वहीं स्टाल लगा कर श्रद्धालुओं को जलपान भी कराया गया।
इस दौरान मंदिर के सेवादार अजय जायसवाल, गोरख अग्रहरी, टीपी सिंह, विनोद मद्धेशिया, संतोष अग्रहरी, मनोज राय, रवि सिंह, अनिल वर्मा, चेयरमैन विश्वनाथ मद्धेशिया, शिवनाथ मद्धेशिया, पूर्व चेयरमैन अरुण जायसवाल, शैलेष पाण्डेय, संतोष सिंह, सचिन पाण्डेय, अमित ओझा, शम्भूलाल वर्मा, मुन्ना मद्धेशिया, दारा जायसवाल, अनेक मद्धेशिया, अलोक वर्मा आदि मौजूद रहे।


More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक
Siswa Premier League : नेपाल बनाम कुशीनगर, आखिरी ओवरों तक खिंचा मुकाबला, 9 रनों के अंतर से नेपाल ने मारी बाजी