February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

प्रमोशन करते नजर आयेंगे बॉलीवुड कलाकार

   

       लखनऊ । कोरोना काल में भले ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा धक्का लगा हो, मगर यूपी के लिहाज से यह प्रदेश के लिये काफी अच्छा साबित होता दिख रहा। ऐसा इसलिये क्योंकि लॉकडाउन के दौरान बडे पैमाने पर मायानगरी से छोटे-बडे कलाकार अपने गृह प्रदेश को वापसी किये। ऐसे में प्रदेश जहां एक ओर फिल्म निमार्ताओं की पहली पसंद बनता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश की कम्पनियां अपने उत्पाद के प्रमोशन को लेकर सक्रिय हो गयी है। सोशल मीडिया पर कुछ नामचीन कलाकारों के यूपी के उत्पादों के प्रमोशन को लेकर बात चल रही है।
      सोशल मीडिया पर जमके चर्चा हो रही है कि बालीवुड कलाकार टाइगर श्रॉप और दक्षिण भारतीय कलाकार महेश बाबू जल्द ही पान बहार का विज्ञापन करते नजर आयेंगे। दोनों अभिनेता हाल ही में एक शूटिंग सेट पर देखे गए हैं। सोशल मीडिया के नामी हैंडल्स योगेन शाह ने इससे संबंधित जानकारी अपने हैंडल्स के माध्यम से दी है। लोगों का मानना है कि ये दोनों कलाकार पान बहार का विज्ञापन करते नजर आयेंगे। पान बहार से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

error: Content is protected !!