February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

प्रनूतन बहल ने किया दादी नूतन के गाने पर डांस, ‘मोरा गोरा अंग लई ले’ पर लाजवाब परफॉर्मेंस

 

                   प्रनूतन बहल ने अपनी दादी नूतन की फिल्म बंदिनी के गाने मोरा गोरा रंग लइले पर एक डांस वीडियो शेयर किया है। अपने दौर में अलग हटकर फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस नूतन की अगली पीढ़ी भी इसी इंडस्ट्री का पार्ट रही है। जिसमें वो डि़ट्टो नूतन की कॉपी करती नजर आ रही हैं। हालांकि, नूतन की तरह इनमें से किसी भी इंडस्ट्री में वो मंजिल हासिल नहीं कर सके, जैसे अपने जमाने में एक्ट्रेस ने किया था। पोती प्रनूतन का यह डांस वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह अपनी दादी के सदाबहर गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।

Read More- शनाया कपूर ने विज्ञापन से किया ऑन स्क्रीन डेब्यू

                पहले बेटे मोहनीश बहल और अब पोती प्रनूतन बहल भी बॉलीवुड का हिस्सा बन चुकी हैं। प्रनूतन ने इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा हैं  कैप्शन में लिखा है, यह वाकई मेरे लिए काफी स्पेशल है क्योंकि ये मेरी दादी का गाना है।
                  प्रनूतन बहल साल 2019 में ही फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड में एंट्री मार चुकी हैं। आपको बताते चलें की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ जमी भी नहीं, ना ही चली, इनशॉर्ट असफल रही। और इन दिनों वह अपनी आनेवाली फिल्म हेलमेट को लेकर काफी चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि प्रनूतन की इस नई फिल्म की स्टोरी जरा सी बोल्ड है, जो कॉन्डम जैसे चीजों से जुड़ी हुई हैं।
               नूतन के बारे में बताएं तो वह अपने जमाने की उन ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट में जुड़ी हुई थी, जिन्होंने पर्दे पर नॉर्मल फिल्म से ज्यादा बोल्ड सीन दिए थे। महज 14 साल की उम्र में ही नूतन ने बॉलीवुड में एंट्री मार ली थी। उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस के पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते।

error: Content is protected !!